सप्ताह में दो ‎दिन ‎गिरावट और दो ‎दिन तेजी रही

सेंसेक्स 187.75 अंकों ‎‎गिरकर 65,794.73 पर बंद

निफ्टी 33.41 अंक ‎गिरकर 19,731.80 पर बंद
मुंबई । बीते सप्ताह मंगलवार को ब‎लि ‎दिवाली प्र‎तिप्रदा के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहने की वजह से पांच कारोबारी ‎दिनों की बजाय केवल चार ‎दिन ही कारोबार हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 0.28 फीसदी और ‎निफ्टी 0.17 फीसदी की ‎गिरावट के साथ बंद हुए। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर दिखे। इससे पहले दिवाली दिन मुहुर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में मजबूती दिखी थी। सोमवार को सेंसेक्स 271.41 अंकों की गिरावट के साथ 64,987.34 पर खुला और 325.58 अंक की गिरावट के साथ 64,933.87 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 600 अंक चढ़कर 65,500 पर खुला और 742.06 अंकों की बढ़त के साथ 65,675.93 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी करीब 150 अंकों की मजबूती के साथ 19600 पर खुला और 231.91 अंकों की बढ़त के साथ 19,675.45 के स्तर पर बंद हुआ। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार की शुरूआत थोड़ी नरमी के साथ हुई थी. हालांकि दोपहर बाद सेंसेक्स और निफ्टी में काफी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 66,156.30 हजार पर खुला और 306.55 अंक यानी 0.47 फीसदी की तेजी में रहा और 65,982.48 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 0.67 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 19 हजार के पार खुला और 87.10 अंक की बढ़त के साथ 19,762.55 पर बंद हुआ। शेयर बाजार शुक्रवार को कमजोरी के साथ खुले। बाजार के प्रमुख इंडेक्स दो दिनों के अंतराल के बाद लाल निशान में कारोबार करते दिखे। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 140 अंक गिरकर 65,850 पर खुला और 187.75 (-0.28 फीसदी) अंकों की गिरावट के साथ 65,794.73 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी भी 20 अंकों की गिरावट के साथ 19,750 पर खुला और 33.41 (0.17 फीसदी) अंकों की गिरावट के साथ 19,731.80 पर बंद हुआ।