इन्दौर। प्रज्ञा गर्ल्स का वार्षिकोत्सव यह हौसलों की उड़ान है.. गत 9 दिसंबर को विद्यालय परिसर में संपन्न हुआ। भारतीय अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला के जीवन को दर्शाता थीम पर आधारित यह कार्यक्रम कल्पना चावला के जीवन के अनछुए पहलुओं को दर्शा गया, जो विद्यालय की छात्राओं के लिए प्रेरणा का स्तंभ रहा। इस सांस्कृतिक संध्या का आरंभ ऑर्केस्ट्रा के साथ हुआ जिसमें विद्यालय के 80 विद्यार्थियों ने विभिन्न वाद्य यंत्रों पर वादन , गायन प्रस्तुत किया। विद्यालय की छात्राओं ने सुमधुर गायन से दर्शकों को बांधे रखा। कल्पना चावला की कहानी के ताने-बाने में जिन नृत्यो को समाहित किया गया था उसमें कल्पना चावला के जीवन का उद्देश्य उसका लक्ष्य , उसकी आकांक्षाएं सब कुछ उभर कर सामने आया और इस तरह प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल कल्पना चावला को आदरांजलि देने में सफल रहा। सरस्वती वंदना से आरंभ हुए इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिने अभिनेत्री कृति खरबंदा उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने भाषण में कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है तथा मुझे अच्छा लगा कि यह लड़कियों का स्कूल है और यहां की लड़कियां हर क्षेत्र में बेहतर कर रही हैं। इस अवसर पर सिंगर इंदीप बक्षी ने भी मंच से अपनी प्रस्तुति दी वार्षिकोत्सव के दिन परंपरा के अनुसार 10वीं एवं 12वीं के टॉपर बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उन शिक्षकों को भी जो विद्यालय में अपनी सेवाओं के 10 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन से राधेश्याम पटेल, सत्यनारायण पटेल, सागर पटेल, रेणु गहलोत, अलका पटेल एवं प्राचार्य विद्यासागर स्कूल भावना पुजारी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्य डॉ. राशी शाह ने अपनी रिपोर्ट का वाचन किया। प्रबंधन के सागर पटेल ने प्रज्ञा गर्ल स्कूल की भावी योजनाओं के बारे में बताया। बैंड के बच्चों ने राष्ट्रगान बजाया तथा हेड गर्ल हंसिका नामदेव ने आभार प्रदर्शन किया।