अब तक 196 सदस्यों का NIC के सॉफ्टवेयर में विवरण हुआ फीड -प्रमुख सचिव
भोपाल । आज विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम से सौजन्य भेंट की इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह व अन्य सदस्य उपस्थित थे । तत्पश्चात तोमर विधानसभा द्वारा बनाए गए स्वागत कक्ष पहुंचे जहां उन्होंने अपना निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं। इसके अतिरिक्त नवनिर्वाचित सदस्य जयवर्धन सिंह, दिनेश गुर्जर,बरबड़े,श्रीमती सरला रावत तथा अन्य सदस्यों ने प्रमुख सचिव के कक्ष में पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट की तत्पश्चात माननीय सदस्य ने स्वागत कक्ष पहुंचकर अपनी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं।
उल्लेखनीय है कि NIC द्वारा एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है जिसमें सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों का पूरा विवरण फीड किया जा रहा है। अब तक कुल -196 सदस्यों ने विधानसभा पहुंचकर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं। दलीय आधार पर अब तक भारतीय जनता पार्टी के 145, कांग्रेस के 50 एवं भारतीय आदिवासी पार्टी एक सदस्य विधानसभा पहुंचे।
आज मंगलवार को आगंतुक नवनिर्वाचित अन्य सदस्यों में श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उइके, हेमंत खंडेलवाल, ठाकुरदास नागवंशी, उदयप्रताप सिंह , विजयपाल सिंह अभिलाष पांडे, राजेंद्र पांडे, महेंद्र सिंह चौहान,सुश्री मीना सिंह, डॉ. योगेश पण्डाग्रे,विपिन जैन,सीतासरन शर्मा, ओमप्रकाश धुर्वे,जितेंद्र पंडया, श्रीमती मनीषा सिंह, श्रीमती सरला रावत, हरिसिंह रघुवंशी, हरिशंकर खटीक एवं श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने अपने-अपने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कीं।