रवीना टंडन ‘इंद्राणी कोठारी के किरदार में 

 अलीबाग सोसायटी पर राज करने वाली इंद्राणी कोठारी चमक, चकाचौंध और धोखेबाजी से भरी अपनी अमीर दुनिया में आपका स्‍वागत करने के लिये तैयार है। इंद्राणी का दमदार किरदार कोई और नहीं बल्कि बेहद प्रतिभाशाली रवीना टंडन  निभा रही हैं।आर.ए.टी. फिल्‍म्‍स  द्वारा निर्मित, रुचि नारायण  द्वारा रचित और निर्देशित इस सीरीज को26 जनवरी, 2024 को रिलीज किया जा रहा है।वीना टंडन ने कहा, “इंद्राणी कोठारी का मानना है कि पूरी दुनिया उसी की है और मैंने काफी वक्‍त से ऐसा कोई किरदार नहीं निभाया है। ‘कर्मा कॉलिंग’ में जो भी दिखता है, हकीकत उससे कहीं बढ़कर है। इसमें अमीरों की दुनिया के अलग-अलग पहलू दिखाई देते हैं। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। इंद्राणी की भूमिका निभाने से मुझे बतौर एक्‍टर खुद को एक्‍स्‍प्‍लोर करने का भी मौका मिला। मैंने ऐसा रोल पहले कभी नहीं किया और ना ही इस तरह का रोल कभी देखने को मिला है।