पुणे, । रविवार रात अहमदनगर-कल्याण हाईवे पर उस समय भयानक हादसा हो गया, जब एक तेज रफ़्तार ट्रक ने रिक्शा और पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी। इस तिहरे हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों समेत 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में पांच पुरुष, एक महिला और दो बच्चे हैं. मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग शामिल हैं। यह हादसा जुन्नर तालुका के डिंगोरे गांव के पास अंजिरा बाग में हुआ। पिकअप नगर से कल्याण की ओर जा रही थी, जबकि रिक्शा कल्याण से नगर की ओर जा रहा था और ट्रक भी कल्याण से नगर की ओर जा रहा था, तभी तीनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। बताया गया है कि मढ़ का एक सब्जी व्यापारी अपनी पत्नी और दो छोटे बच्चे के साथ रिक्शे में जा रहा था। मृतकों के नाम गणेश मस्करे (30), कोमल मस्करे (25), हर्षद मस्करे (4 वर्ष), काव्या मस्करे (6) और रिक्शा चालक नरेश दिवटे हैं। जबकि अन्य मृतकों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है. हादसे के बाद सभी आठ लोगों के शवों को पुलिस ने अपने बजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ओतूर अस्पताल भेज दिया। पिकअप में सवार चारों मृतक जुन्नर तालुका के मढ़ में पारगांव के रहने वाले हैं। पुलिस दुर्घटना की आगे की जांच कर रही है।