मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं, आजीवन कांग्रेस की सेवा करूंगा : सत्यनारायण पटेल

:: दावेदारों के भीतरघात से जीत का समीकरण बिगड़ा ::
इन्दौर । विधानसभा क्षेत्र 5 के कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आज हार के कारणों की समीक्षा बैठक में कार्यकर्ताओं का आभार माना। इस अवसर पर सत्यनारायण पटेल ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का सिपाही हूं और आजीवन पार्टी की सेवा करूंगा मेरे पूज्य पिताजी स्व. श्री रामेश्वर पटेल ने भी हमेशा कांग्रेस के साथ अपनी जीवन लगाया था; मैं भी उन्हीं के पदचिन्हों पर चल रहा हूं। आज समीक्षा बैठक में मालूम हुआ कि मुझे हराने में कुछ दावेदारों के भीतरघात से मेरे जितने का समीकरण बिगड़ा! मैं आभारी रहूंगा उन सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का जिन्होंने तन मन धन से मेरा सहयोग कर मेरे लिए खड़े रहे एवं मेरे चुनाव अभियान में आपके द्वारा एसएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, सोशल मीडिया ,प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं व्यक्तिगत रूप से मेरे चुनाव अभियान में आप सभी का प्यार समर्थन एवं आशीर्वाद मिला; इसके लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।
उक्त जानकारी समाजसेवी मदन परमालिया ने देते हुए बताया कि इस अवसर पर सत्यनारायण पटेल को नि:स्वार्थ रूप से सेवा देने वाले कांग्रेस कार्यकर्ता उमाशंकर रायकवार, शकील बेग, राहुल निहोरे, सन्नी तिवारी, राकेश जोशी, अनिल पाटीदार, विजय पालीवाल व वाहिद अली को शॉल श्रीफल के साथ मालवी पगड़ी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
आभार प्रदर्शन में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ,रघु परमार, राधेश्याम पटेल, शेख सलीम, अमन बजाज, विनय बाकलीवाल, शैलेश गर्ग, इकबाल खान, अन्नू पटेल, श्रीमती किरण जिराती, साधना भंडारी, सुदामा चौधरी, राकेश सिंह यादव, अशोक जारवाल, कृष्ण गोपाल लड्डा, अशोक वाघ, अंकित दुबे, शेख शाकिर, शिव घावरी, संतोष यादव एडवोकेट, विनय द्विवेदी, विजय भावसार , गणेश वर्मा, संजय जयंत, विजय राठौर, राहुल अय्यर, डॉक्टर निमिष नांदेचा आदि बड़ी संख्या में विधानसभा 5 के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। सभी ने सत्यनारायण पटेल के प्रति अपनी निष्ठा का परिचय दिया। प्रारंभ में सभी का अभिवादन चेतन चौधरी, राहुल पटेल, गौरव पटेल ने किया। संचालन समाजसेवी मदन परमालिया ने किया। आभार विनोद सत्यनारायण पटेल ने माना। इस अवसर पर 10 विभिन्न मुद्दों पर समीक्षा की गई और उन पर अमल करने का सभी ने ध्वनि मत से समर्थन किया।