भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी की अहम टिप्पणी
नई दिल्ली, । संसद की सुरक्षा में भारी चूक को लेकर दोनों ही सदनों हंगामा और सांसदों के निलंबन के बीच भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद पुस्तकालय भवन में बुलाई गई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में विपक्ष के सांसदों का व्यवहार बहुत दुखी करने वाला है। इनके व्यवहार से तो ऐसा लग रहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन हासिल है।
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में भाजपा संसदीय दल की बैठक संसद पुस्तकालय भवन में हो रही है। संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने एक अहम टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि संसद की सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन प्राप्त है। पीएम ने कहा कि संसद में विपक्ष के सांसदों का व्यवहार बहुत दुखी करने वाला है। इनके व्यवहार से तो ऐसा लग रहा है कि संसद की सुरक्षा में सेंधमारी करने वालों को विपक्ष का समर्थन हासिल है।
भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि नए मतदाताओं ने वो दौर नहीं देखा होगा, जो हर दिन एक नया घोटाला होता था। उन्होंने बैठक में मौजूद सांसदों से कहा कि हमें विपक्ष के उन कारनामों के बारे में उनको जागरूक करने की आवश्यकता है। विपक्ष ने ठान लिया है कि उनको यहीं रहना है… आगे जाना ही नहीं है। इसके साथ पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि अभी इस मीटिंग हॉल में जो जगह खाली है, ऐसा लगता है कि अगली बार यह जगह भी भर जाएगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे हैं।