भोपाल । आयुक्त, खाद्य सुरक्षा, मध्यप्रदेश सुदाम खाड़े द्वारा निर्देशित किये जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा भोपाल नगर स्थित 7 नॉन-वेज रेस्टोरेंटस् का निरीक्षण कर नमूने लिये गये। इनमें बिट्टन मार्केट स्थित वीरा दी हट्टी से चिकिन बिरयानी, नेहरू नगर स्थित फेमस चिकिन बिरयानी से चिकिन मुगलई, चिकिन तड़का से फिश करी और कलेजी मसाला, दिल्ली जायका से चिकिन कोरमा, जवाहर चौक स्थित गैलेक्सी जम-जम से बोनलेस चिकिन फ्राई तथा चिकिन कोरमा, 7 नंबर स्टॉप स्थित अल मदीना चिकिन कॉर्नर से और एमपीनगर जोन-1 स्थित टेस्ट ऑफ अमृतसर से चिकिन घरवाला के नमूने लिये गये।
अभिहित अधिकारी देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों में स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। आवश्यकता होने पर सुधार सूचना जारी करने के निर्देश दिये गये है।