यू-ट्यूबर ओए इन्दौरी पर दुष्कर्म का केस दर्ज, पुलिस कर रही तलाश, शादी का वादा कर की सगाई, फिर दिया धोखा

इन्दौर | ओय इंदौरी के नाम से विडियो बनाकर यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे सोशल प्लेटफार्म पर अपलोड करने वाले युवक पर उसकी लिव इन साथी ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया है। ये दोनों तकरीबन 1 साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसी साल मार्च में भी युवती ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी जिसके बाद ओए इंदौरी ने पीड़िता से माफी मांग जल्दी शादी करने की बात कहते हुए राजीनामा कर लिया था। बताया यह भी जा रहा है कि उस समय उसने इससे इंदौर के ही एक बड़े होटल के सगाई भी कर ली थी जिसमें शहर और देश के कई सोशल साइट्स कर चर्चित लोग शामिल हुए। इसके फोटो और विडियो आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अपलोड किये थे। लेकिन बाद में अपने वादे से मुकर गया और पीड़िता से लगातार दुष्कर्म करता। अब पीड़िता को जैसे ही उसके कहीं और शादी करने की बात का पता चला तो उसने पुलिस को शिकायत की। मामले पर जांच के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एमआईजी थाने के एसआई सचिन आर्य के अनुसार रॉबिन जिंदल पुत्र मिथिलेश अग्रवाल निवासी महालक्ष्मी नगर के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में आईपीसी की धारा 376 में उसे आरोपी बना केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार शहर के पास के जिले की रहने वाली 22 वर्षीया युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह साल 2021 में इंदौर आई थी तब रॉबिन से मुलाकात हुई। वह ओए इंदौरी के नाम से कॉमेडी वीडियो रील्स बनाता है। उसने एमआईजी इलाके में फ्लैट दिलवाने में उसकी मदद की थी और इसके चलते उनकी दोस्ती हो गई थी। उसके बाद रॉबिन आए दिन उसके फ्लैट पर आने लगा। उसने शादी करूंगा बोलकर मेरे साथ संबंध बनाए। एक साल से मैं शादी के लिए बोल रही हूं तो वह टालता रहा। इसी बीच पता चला कि रॉबिन ने किसी और से सगाई कर ली है। तो मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस रॉबिन की तलाश कर रही है।