‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ की शूटिंग पूरी की!

‘तनु वेड्स मनु’, ‘रांझणा’, ‘गुड लक जेरी’ और तुम्बाड जैसी फिल्मों के पीछे की क्रिएटिव फ़ोर्स, कलर येलो प्रोडक्शन्स अपने आगामी प्रोजेक्ट, फिर आई हसीन दिलरुबा की शूटिंग पूरी करने की घोषणा करते हुए उत्साहित है। फिल्म फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है।फ़िल्म का रैप-अप सेलिब्रेशन प्रोड्यूसर आनंद एल राय के घर पर हुआ, जिससे एक रोमांचक और कॉलेबोरेटिव जर्नी पूरी हुई, जिसमें क्लोज फ्रेंड और फिल्म का क्रू शामिल हुआ। शाम खुशी, कामराडरी और फिर आई हसीन दिलरुबा को बनाने में कड़ी मेहनत और समर्पण से भरी थी।आनंद एल राय और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत, ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ कनिका ढिल्लन द्वारा लिखी गई है और जयप्रद देसाई द्वारा निर्देशित है।