कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 ने बढ़ाई चिंता

विदेश से आने वाले लोगों पर रखी जा रही खास नजर
भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना फिर पैर पसारने लगा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल की सीमा बढ़ाई गई है। राजधानी भोपाल में कोविड के नए वेरिएंट जेएन.1 के चार एक्टिव मरीज है, जिसमे से एक अस्पताल में भर्ती है। इधर कोरोना के बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया ह। विदेश यात्रा करने वाले लोगों को पर खास नजर रखी जा रही है। हालांकि घबराने वाली ऐसी कोई बात नहीं है, लेकिन फिर भी अपनी ओर से सावधानी रखना जरुरी है।
इधर कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। अस्पताल में दवाइयों के मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं एक्स्ट्रा बेड की सारे इंतेजामत पूरे कर लिए गए है। एंबुलेंस,ऑक्सीजन सिलेंडर की भी पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है।
वहीं विदेश यात्रा करने वाले लोगों पर खास नजर रखी जा रही है। एयरपोर्ट के बाहर यात्रियों का आरटीपीसीआरटेस्ट किया जा रहा है। भोपाल समेत पूरे मध्य प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी की है।