:: ‘‘खुशियों का पासवर्ड’’ विषय पर प्रेरणादायी उद्बोधन देंगी ::
इन्दौर । आध्यात्म जगत की परम विदुषी सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विषेषज्ञ अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी का माँ चामुण्डा की नगरी देवास में पहली बार 4 जनवरी को आगमन हो रहा है। उनके आगमन पर संध्या 6ः00 बजे ‘‘श्रीमंत तुकोजीराव पंवार स्टेडियम’’, भोपाल चौराहा, देवास में विशाल आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका विषय होगा – ‘‘खुशियों का पासवर्ड’’।
पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए इन्दौर ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने बताया कि बहुत लम्बे समय से देवास शहरवासियों की मांग थी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी देवास की भूमि पर आयें। उनके लम्बे समय के इन्तजार और शिवानी दीदी के प्रति बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए खुले मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है,जो आमजन के लिए निःशुल्क है। कार्यक्रम में प्रवेश प्रवेश-पत्र के द्वारा होगा। प्रवेश -पत्र प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक है – http://tinyurl.com/495bswrs
देवास सेवाकेन्द्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के कार्यक्रम के पश्चात् सुप्रसिद्ध तनाव प्रबंधन विशेषज्ञा ख्याति प्राप्त अनुभवी वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. सविता दीदी, माउण्ट आबू के पावन सानिध्य में तीन दिवसीय शिविर ‘‘बढ़ते कदम खुशी की ओर’’ का आयोजन 12-ए, कालानी बाग, संस्कार हॉस्पीटल के पीछे स्थित ब्रह्माकुमारीज़ सेवाकेन्द्र के सामने किया गया है। शिविर दो सत्रों में होगा जिसका समय प्रातः 7ः30 बजे से 9ः00 बजे तक एवं संध्या 6.00 बजे से 7ः30 बजे तक होगा। किसी भी एक सत्र में भाग ले सकते हैं।