राहुल गांधी ने सीखे अखाड़े के दांव-पेंच

पूनिया के छारा गांव पहुंचकर ‎किया पहलवानों से मुलाकात
झज्जर, । राहुल गांधी राजनीति के साथ कुश्ती के दांव-पेंच सीखने दीपक पूनिया के छारा गांव पहुंचे। यहां उन्होंने वीरेंद्र अखाड़े के पहलवानों से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि बकायदा कुश्ती के दांव भी जाने। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे।
भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह बबलू को फेडरेशन का नया अध्यक्ष बनाये जाने पर महिला पहलवानो ने विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर ‎दिया है। इस ‎सिल‎सिले में साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ने का फैसला किया, और बजरंग पूनिया ने अपना पद्मश्री पीएम आवास के सामने छोड़ दिया वहीं विनेश फोगाट ने अपना अर्जुन अवार्ड और मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार छोड़ने का ऐलान कर दिया।
इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहलवानों से मिलने के लिए हरियाणा के झज्जर जिले ‎स्थित पहलवान दीपक पूनिया के छारा गांव पहुंचकर वीरेंद्र अखाड़े में पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस नेता के साथ बजरंग पूनिया भी मौजूद रहे जोकि कुश्ती संघ के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के मुख्य चेहरों में शामिल हैं। बता दें कि दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती शुरू की थी।
इस दौरान राहुल ने पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना। राहुल गांधी ने इस दौरान पहलवानों ‎दिनचर्या में भाग ‎लिया।
राहुल गांधी यहां पहलवानों के साथ मिलकर एक्सरसाइज की और उनसे दांव पेच सीखे । राहुल ने बाजरे की रोटी हरा साग का नाश्ता ‎किया। बताया गया है ‎कि इसके बाद राहुल गांधी बुधवार को रोहतक की देव कॉलोनी में स्थित मेहरसिंह अखाड़े पहुंचेंगे। जहां पहलवानों से अखाड़े में जाकर मुलाकात करेंगे।
इससे पहले भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों का ‎विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रधानमंत्री मोदी के नाम लिखे पत्र में विनेश ने कहा, साक्षी मलिक ने कुश्ती छोड़ दी है और बजरंग ने अपना पद्मश्री लौटा दिया है। देश के लिए ओलंपिक पदक मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को यह सब करने के लिए किस लिए मजबूर होना पड़ा, ये सब सारे देश को पता है। वावजूद इसके आपके घर की बेटी विनेश फोगाट पिछले एक साल से जिस हाल में है उससे अवगत कराने के ‎लिए यह पत्र लिख रही हूं।
बता दें साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान किया था, उसके बाद प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी। शुक्रवार देर शाम को प्रियंका ने साक्षी मलिक के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। यहां प्रियंका गांधी ने साक्षी से उनकी बात सुनी। इस मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा, मैं एक महिला के रूप में यहां आई हूं क्योंकि उनके साथ जो हुआ वह गलत है।