निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने राजस्व विभाग की समीक्षा की

5 लाख रूपये से अधिक के बकायादारों से वसूली हेतु अपर आयुक्तगण करेंगे संपर्क,

प्रभावी वसूली न करने वाले जोनल अधिकारियों व वार्ड प्रभारियों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

राजस्व वसूली संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले जोन क्र. 09 के जोनल अधिकारी की दो एवं वार्ड क्र. 69 के वार्ड प्रभारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के दिये निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि सभी अपर आयुक्त अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्रों में 05 लाख रूपये व उससे अधिक राशि के बकायादारों से जोनल अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क करें और बकायाकरों की राशियों की वसूली सुनिश्चित करायें। निगम आयुक्त ने राजस्व की सभी मदों में शत प्रतिशत वसूली करने के निर्देश दिए साथ ही चेतावनी भी दी कि जो जोनल अधिकारी व वार्ड प्रभावी वसूली कार्य संतोषजनक ढंग से नहीं करेंगे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने राजस्व वसूली संबंधी कार्य संतोषजनक ढंग से न करने एवं कार्यों में लापरवाही बरतने वाले जोन क्र. 09 के जोनल अधिकारी की दो वेतन वृद्धियां तथा लीज नवीनीकरण संबंधी प्रकरणों में लापरवाही करने वाले वार्ड क्र. 69 के वार्ड प्रभारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त सुश्री निधि सिंह, विनीत तिवारी, गुणवंत सेवतकर, पवन सिंह, रणवीर कुमार सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व जोनल अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए ने बुधवार को आईएसबीटी स्थित निगम कार्यालय में राजस्व विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त नोबल ने संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रभार सहित अन्य मदों में राजस्व वसूली तथा बकायादारों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि राजस्व की सभी मदों में शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित की जाए और प्रभावी वसूली हेतु कठोर कदम भी उठाये जाएं। निगम आयुक्त ने गत वर्ष की तुलना में वर्तमान वित्तीय वर्ष में राजस्व वसूली में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने, फाईल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत प्राप्त शिकायतों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नोबल ने सभी अपर आयुक्तों को भी निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ विधानसभा क्षेत्रों के 05 लाख रूपये या उससे अधिक की राशि के बकायादारों से संबंधित जोनल अधिकारी के साथ व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर बकायाकरों की प्रभावी ढंग से वसूली सुनिश्चित करायें।
निगम आयुक्त ने वार्ड प्रभारी एवं जोनल अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि राजस्व वसूली कार्य हेतु प्रभावी कार्यवाही न करने वाले जोनल अधिकारियों व वार्ड प्रभारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। समीक्षा के दौरान राजस्व वसूली कार्य प्रभावी ढंग से न करने एवं कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले जोन क्र. 09 के जोनल अधिकारी की दो वेतन वृद्धियां तथा लीज संबंधी कार्य व जानकारी अद्यतन न करने वाले वार्ड क्र. 69 के वार्ड प्रभारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए।