सेंसेक्स 181 अंक गिरकर 72,200 और निफ्टी 21,700 पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर रुझान के बीच शुक्रवार को शेयर बाजार ने 2023 के आखिरी कारोबारी दिन कमजोर शुरुआत की। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 181 अंक नीचे 72,229 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 50 51 अंक नीचे 21,728 पर कारोबार कर रहा था। बाजार पर दबाव आईटी और बैंकिंग सेक्टर में बिकवाली की वजह से देखने को मिला। शुक्रवार को बीपीसीएल 2 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.18 प्रतिशत और 0.30 प्रतिशत का इजाफा हुआ। गुरुवार को बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 72,484 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया और निफ्टी 50 21,802 पर पहुंच गया। इस बीच वैश्विक स्तर पर शेयरों में मिला-जुला रुख रहा क्योंकि निवेशक आखिरी बार 2023 में कारोबार कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई और जापानी बेंचमार्क 0.3 प्रतिशत नीचे गिरे, जबकि साउथ कोरिया और चीन के बाजारों में 1.6 प्रतिशत तक का उछाल आया। शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स बीसएई सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार 28 दिसंबर को नए शिखर पर कारोबार करते देखे गए। वैश्विक बाजार से मिले-जुले रुझानों के बीच व्यापक खरीदारी के कारण लगातार पांचवें सत्र में देसी शेयर बाजार में बढ़त दर्ज की गई। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक निवेशक जिस तरह से लगातार जोखिम उठा रहे हैं वह भारत की मजबूत आर्थिक वृद्धि का संकेत देती है। इसके अतिरिक्त, अमेरिका में दरों में कटौती की उम्मीद से विदेशी पूंजी प्रवाह में वृद्धि हुई है और अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आई है, जिससे तेजी को और बल मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 371.95 अंक की बढ़त के साथ 72,410.38 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कल 72,137.45 और 72,484.34 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 123.95 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 21,778.70 अंक पर बंद हुआ।