चलते वाहन से सड़क पर कचरा फेंकने पर 03 कि.मी. पीछा कर रोका और किया स्पाट फाईन

भोपाल । नगर निगम द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु प्रभावी कार्यवाही निरंतर की जा रही है साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध निगम द्वारा स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी क्रम में निगम के स्वास्थ्य विभाग के जोन क्र. 14 के अमले ने गुरूवार को प्रात:कालीन निरीक्षण के दौरान एम्स अस्पताल के पीछे पिपलिया पेंदे खां मार्ग पर मोटर साइकिल सवार दंपत्ति द्वारा घर से लाये एक बोरी कचरा चलते वाहन से सड़क पर फेंकते पाये जाने पर उन्हें रूकने को कहा जिस पर वे नहीं रूके तो निगम अमले ने लगभग तीन कि.मी. तक पीछा कर बरखेड़ा क्षेत्र में उन्हें रोक कर सड़क पर कचरा फेंककर गंदगी फैलाने के लिए 500 रूपये का स्पाट फाईन किया और भविष्य में इस प्रकार की गलती न करने हेतु समझाइश भी दी गई, समझाइश के बाद उक्त दंपत्ति द्वारा अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी और भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने का आश्वासन भी दिया। निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए कुल 64 प्रकरणों में 35 हजार 900 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इसी प्रकार जोन क्रमांक 15 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए आनंद नगर स्थित सुलभ जनसुविधा केन्द्र में गंदगी पाये जाने पर 02 हजार रूपये, इंद्रपुरी हास्पिटल प्रबंधन द्वारा सार्वजनिक संपत्ति पर पंपलेट पोस्टर चिपकाने पर संपत्ति विरूपण के तहत कार्यवाही की गई। अयोध्या बायपास स्थित राजीव नगर कालोनी में टनाटन ढाबे के पास सड़क पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों द्वारा यातायात बाधित करने पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ ही 03 प्रकरण में 15 हजार रूपये तथा आनंद नगर स्थित सांई हास्पिटल द्वारा नाली में सीवेज छोड़ने पर 05 हजार रूपये का स्पाट फाईन किया गया।
निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा सड़कों, फुटपाथों, सार्वजनिक स्थलों आदि पर गंदगी फैलाने, सी.एण्ड.डी वेस्ट फैंकने, पॉलीथीन/सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तथा सड़क पर पानी आदि फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्र. 09 के अमले ने 09 प्रकरणों में 02 हजार 400 रुपये, जोन क्र. 10 के अमले ने 16 प्रकरणों में 06 हजार 600 रुपये, जोन क्र. 14 के अमले ने 21 प्रकरणों में 04 हजार रुपये जबकि जोन क्र. 15 के अमले ने जोन अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 18 प्रकरणों में 22 हजार 900 रुपये की राशि वसूल की।