भोपाल । राज्य के अधिकांश भागों में घने से दृश्यता 50 मीटर से नीचे पहुंच गई। राजधानी भोपाल में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया रहा और हल्की बूंदाबांदी हुई । खजुराहो में मंगलवार का दिन सबसे अधिक ठंडा रहा। प्रदेश में कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार थम गई है। वंदे भारत ट्रेन 11 घंटे देरी से भोपाल पहुंची। दिल्ली से भोपाल आने वाली करीब आधा दर्जन ट्रेन निर्धारित समय से 4 से 8 घंटे देरी से पहुंच रही है। शताब्दी एक्सप्रेस लगातार एक सप्ताह से तीन से चार घंटे से देरी से भोपाल आ रही है। दतिया में बुधवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी करीब 25 मीटर रही। लाइट जलाकर भी वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। 5 दिन से धूप न निकलने की वजह से ठंड बढ़ गई है। लोग अलाव जलाकर ठंड दूर कर रहे है।वहीं मौसम विभाग ने कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई हुई है।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में अगले दो दिनों तक कोहरा और नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर, ग्वालियर संभाग के जिलों में बारिश के आसार है। वहीं अरब सागर के पास कम दबाव का क्षेत्र बनने के चलते 6 जनवरी तक मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है।