शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

-चोटीगाम में आतंकियों के छुपे होने की मिली थी सूचना
नई दिल्‍ली । बढ़ती ठंड और बारिश के बीच आतंकी लगातार भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे है। भारतीय सुरक्षा बलों की बहादुरी और सूझबूझ के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
आज शुक्रवार को सुरक्षाबलों को सूचना मिली की शोपिया में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। इस पर जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी घेराबंदी कर दी। इस पर आतंकियों ने फायरिंग की जिसके जवाब में सेना ने भी गोलीबारी की। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है और खबर लिखे जाने तक फायरिंग चल रही थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर जिले के चोटीगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने सुबह वहां इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की और सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से जनहानि की कोई सूचना नहीं है। सेना, सीआरपीएफ और जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के साथ मिलकर साझा ऑपरेशन चला रही है। आशंका है कि यहां कई आतंकी छिपे हो सकते हैं।