नशे जैसे अभिशाप के खिलाफ अलख जगाने निकले हीरा और दीपक

इन्दौर नशे के खिलाफ अलख जगाने एवं युवाओं को नशे से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से 5 हजार किमी की भारत भ्रमण यात्रा पर निकले राजस्थान के हीरालाल महावर एवं हरियाणा के दीपक यादव 3 हजार किमी की यात्रा तय कर आज इन्दौर पहुंचे। जहां पलासिया थाने के समीप अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने उनकी अगवानी की। महावर कोली समाज, नेहरु युवा केन्द्र सहित थाना तुकोगंज के थाना प्रभारी जितेन्द्र यादव आदि ने भी इन यात्रियों का सम्मान कर यात्रा की सफलता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी। नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले हीरालाल महावर रालावास दौसा राजस्थान व दीपक कुमार (यादव) करनाल हरियाणा k 2 k वॉक अर्थात कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की थीम को लेकर पैदल यात्रा की जा रही है, जिसका उद्देश्य भारतवर्ष के युवाओं को नशे से दूर होकर अपने स्वास्थ्य का विकास कर राष्ट्र निर्माण में अपनी ऊर्जा का सकारात्मक प्रयोग कर सहयोग करना और कीटनाशक मुक्त कृषि के लिए प्रेरित करते हुए आगे बढ़ रहें हैं। इस अवसर पर एन वाई के एस केन्द्र राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हीरालाल महावर ने कहा कि हमारी यात्रा का उद्देश्य देश का युवा और युवतियां आज भटक कर नशे की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है । नशे के कारण अन्य अपराधों की संख्या भी बढ़ती जा रही हैं। और आज का किसान अपनी पैदावार को बढ़ाने के लिए अधिक मात्रा में कीटनाशक का प्रयोग कर रहा है जिससे भूमि की उर्वरक क्षमता घटती जा रही है।
अगर इसी प्रकार कीटनाशकों का प्रयोग होता रहा तो निश्चय ही एक दिन धरती बंजर हो जाएगी। दूसरा यह है कि अनाज एवं सब्जियों में वह पौष्टिक तत्व नहीं रहते हैं जो एक ओरगेनिक खेती की फसल में होते हैं। कीटनाशकों के कारण कैंसर जैसी घातक बीमारियां उत्पन्न हो रही है एवं मानव की औसत क्षमता व आयु भी घटती जा रही है। दीपक कुमार ने बताया कि हमारी यात्रा 17 नवंबर से श्रीनगर के लाल चौक से प्रारंभ होकर कश्मीर पंजाब हिमाचल प्रदेश चंडीगढ़ हरियाणा दिल्ली उत्तर प्रदेश आगरा होते हुए राजस्थान जयपुर होते हुए फिर मध्य प्रदेश श्योपुर होते हुए आज आपके यहा इन्दौर में पहुंची हैं। इस यात्रा के माध्यम से हमारा भारत के 13 राज्यों का सफर लगभग 5000 किलोमीटर का होगा। यात्रा के माध्यम से हम कई लोगों से जुड़े। और हमें इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। होटल सम्राट पर भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन बोर्ड के संचालक घनश्याम शेर, अखिल भारतीय वीरांगना झलकारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली, बीमा संघम के राष्ट्रीय महासचिव रमेश हलधर, दिलीप महावर, दिपेश महावर, विजय यादव, अभिषेक पंवार, नरेन्द्र शर्मा, रियाज खान आदि ने स्वागत किया।