सातवां आसमां छूने एमआईजी सदस्यों के साथ महापौर दिल्ली रवाना

इन्दौर | स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार छः बार नम्बर वन बनकर देश दुनिया में नम्बर वन शहर के नाम से प्रसिद्ध हों चुके शहर इन्दौर की शान में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सातवां खिताब जुड़ने वाला है। चार दिन पहले दिल्ली से आएं स्वच्छता सर्वेक्षण परितोषिक ग्रहण करने के निमंत्रण के बाद आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव एम आई सी सदस्यों की टीम के साथ स्वच्छता का अवार्ड लेने दिल्ली रवाना हो गए।