भोपाल । दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को मकर सक्रांति पर्व बडी धूमधाम से मनाई गई। प्रात:10:00 बजे से भगवान शिव जी का रुद्राभिषेक पूजन, हवन,आरती के बाद दोपहर 01:00 बजे से भंडारे में भक्तों ने भरता बाफले दाल खिचड़ी एवं तिल के लड्डू का प्रसाद हजारों की संख्या में भक्तगणों ने ग्रहण किया। श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क होम्योपैथिक शिविर डॉक्टर शिखा नामदेव होम्योपैथिक विशेषज्ञ ने लगभग 50 मरीज आए जिसमें सर्दी खांसी बुखार हाथ पैर दर्द, त्वचा रोग मरीज आऐ जिनका डॉक्टर शिखा नामदेव एवं सहयोगी डॉक्टर ने होम्योपैथिक दवाई निशुल्क दवाइयां दी गई एवं निःशुल्क हृदय रोग शिविर अनंत हार्ट हॉस्पिटल के सहयोग से डॉ. ब्रिजेश श्रीवास्तव कार्डिलॉजिस्ट ,डॉ. दिनेश सोंधिया जनरल फिजिशियन,मनोज चंद्रवंशी नर्सिंग जितेन्द्र मेवाडा टेक्नीशियन ,योगेन्द्र शर्मा जनसंपर्क अधिकारी,अरूण नागले जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा दोपहर 3:00 बजे से 6:00 बजे तक नि:शुल्क जांच व परामर्श दिया गया। जिसमें लगभग 40 मरीज आए। कुछ लोगों को सीने में दर्द, ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, सांस लेने में तकलीफ, 10 मरीजों की ईसीजी निशुल्क की गई। डॉक्टर साहब ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्तियों को ठंड के समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। धूप निकलने पर बाहर घूमने जाएं एवं नियमित रूप से व्यायाम करें । हृदय रोग संबंधी मरीजों के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई एवं भविष्य में भी इस प्रकार के निशुल्क कैंप दादाजी धाम मंदिर में आयोजित किए जाएंगे। अयोध्या में भगवान श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत दादाजी धाम मंदिर में सोमवार को मकर संक्रांति पर्व से शुरू हो गई है। सांय 4:00 बजे से विष्णुशहस्त्र नाम पाठ श्री विष्णुसहस्त्रनाम मंडल अयोध्या नगर एवम श्री विष्णुसहस्त्रनाम मण्डल अशोकागार्डन,भोपाल के द्वारा किया गया। दादाजी धाम मंदिर में भक्तों द्वारा राम नाम दीप बनाया गया एवं दीप यज्ञ किया गया।