इन्दौर में आज बनेगा अनूठा कीर्तिमान : भगवान श्रीराम जीवन पर केन्द्रीत 40 हजार चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी –

ये पेंटिंग्स शहर के 160 सीबीएसई स्कूलों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने बनाई है ::
इन्दौर । इन्दौर में शुक्रवार 19 जनवरी को दशहरा मैदान में अनूठा कीर्तिमान बनने जा रहा है। शहर के 160 सीबीएसई स्कूल के लगभग 2000 विद्यार्थियों द्वारा 500 शिक्षकों के सहयोग से भगवान श्रीराम के संपूर्ण जीवन पर बनाए गए करीब 40 हजार चित्रों की प्रदर्शनी का आयोजन कर यह अनूठा कीर्तिमान रचा जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का गरिमापूर्ण आयोजन होने जा रहा है। आयोजन को लेकर देशभर में भगवान राम पर केन्द्रीत कार्यक्रम हो रहे है। इसी कड़ी में नगर निगम इन्दौर ने एक नई पहल करते हुए सीबीएसई स्कूल के संगठन सहोदय के पदाधिकारी से चर्चा की गई। इन पदाधिकारी से कहा गया कि सभी सीबीएसई स्कूल में बच्चों से रामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगों पर पेंटिंग बनवाई जाए। इस कार्य के लिए बच्चों को प्रेरित किया जाए। महापौर के द्वारा की गई इस पहल को सीबीएसई स्कूल के संचालकों के द्वारा भी हाथों-हाथ लिया गया। शहर के करीब 160 सीबीएसई स्कूल में बच्चों को यह संदेश दिया गया की रामचरितमानस के किसी भी प्रसंग, किसी भी दृश्य, किसी भी स्थिति पर पेंटिंग बनाने का काम करें। सभी स्कूलों ने अपने यहां इस तरह के पेंटिंग बनाने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके परिणाम स्वरूप 40000 से ज्यादा पेंटिंग बनकर तैयार हो गई। अब इन सभी पेंटिंग को कल शुक्रवार के दिन दशहरा मैदान पर प्रदर्शित किया जाएगा। रामचरितमानस पर आधारित पेंटिंग के प्रदर्शन के लिए इन्दौर नगर निगम के द्वारा दशहरा मैदान पर एक विशेष वॉल बनाई जा रही है। इस वॉल पर यह सभी पेंटिंग व्यवस्थित तरीके से लगाई जाएगी। पेंटिंग का प्रदर्शन करने के साथ ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड आदि की टीम को भी बुलाया गया है। उनकी टीम के द्वारा इस पेंटिंग के प्रदर्शन का फिल्मांकन करते हुए उसे कीर्तिमान के रूप में दर्ज करने का काम किया जाएगा। इस तरह से कल शुक्रवार के दिन इन्दौर के नाम पर एक नया बड़ा कीर्तिमान दर्ज होगा।