अयोध्या, । रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने देश-विदेश की तमाम बड़ी हस्तियां अयोध्या पहुंच चुकी हैं। हजारों की तादाद में पहुंचे रामभक्तों से रामनगरी अयोध्यावासी भी उपकृत हो रहे हैं।
प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित प्रमुख हस्तियों का अयोध्या पहुंचना रविवार से ही जारी हो गया था। मोहन भागवत से लेकर अमिताभ बच्चन, साइना नेहवाल, अनिल कुंबले सरीखी हस्तियां मंदिर परिसर में पहुंची हैं। इसी बीच अयोध्या पहुंचे भारत के पूर्व स्पिर अनिल कुंबले ने कहा, कि यह एक दिव्य और अद्भुत अवसर है। इसका हिस्सा बनकर मैं स्वयं धन्य हूं। वहीं अयोध्या पहुंचे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कहना था कि यह राम राज्य की शुरुआत है और भारत के लिए गौरव का दिन है। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने अयोध्या पहुंचे हैं। यहां सदी के महानायक अमिताभ बच्चन रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंचे हैं।
देवेगौड़ा ने प्रधानमंत्री को दिया धन्यवाद
जेडीए प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने से पहले अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक समय है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे भी अपनी ईमानदारी व्यक्त करनी चाहिए। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।
साइना नेहवाल की खुशी का ठिकाना नहीं
मशहूर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल भी अयोध्या पहुंची हैं। प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, कि मुझे लगता है कि यह हम सभी के लिए सबसे बड़ा दिन है। मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे आज यहां आने का अवसर मिला। हम भगवान राम के दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, मैं अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती हूं।
निरहुआ ने खुद को बताया भाग्यशाली
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने अयोध्या पहुंचे भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा, कि हम भाग्यशाली हैं कि आज जबकि अयोध्या में भगवान राम का मंदिर सज रहा है और भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो हमें गुरुजी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
इन सभी हस्तियों के साथ ही प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।