बगैर वेरिफिकेशन अनाधिकृत रूप से रह रहे दर्जनभर से ज्यादा सहित मकान मालिक पर कार्रवाई

इन्दौर पुलिस ने दर्जनभर से अधिक मुस्लिम लोगों को बगैर वेरिफिकेशन के रहते हुए कालोनी में खुलेआम नशा और इसके जैसे अन्य असामाजिक कृत्य करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है जहां एक मकान में एक हजार रुपए किराए से ये दर्जन भर से ज्यादा लोग रह रहे थे। मामले में पुलिस ने मकान मालिक बासु अग्रवाल को भी हिरासत में लिया है। मामले में अभी पुलिस की जांच कार्रवाई जारी है। गिरफ्तार किया है। मामले में बताया जा रहा है मकान मालिक वासु अग्रवाल के मकान में तककरीब 15 दिन पहले ही ये लोग रहने आएं थे और कालोनी की गलियों में खुलेआम नशे का सेवन कर रहे थे, इसपर रहवासियों ने आपत्ति ली और पुलिस को सूचना दी। कालोनीवासियों के अनुसार इलाके में करीब 15 दिन से यह खुलेआम घूम रहे थे, देर रात तक घर के बाहर शराब का सेवन कर रहे थे, जिसपर हमने आपत्ति ली और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपने नाम कुछ और बताए लेकिन आधार चेक करने पर सारे विशेष वर्ग के लोग निकले, जिसके बाद कालोनी के रहवासियों ने पुलिस को सूचना दी। जिस मकान में ये लोग रह रहे यह मकान वासु अग्रवाल का है, उसने भी बिना वेरिफ़िकेशन के इन लोगों को मकान दिया था। इलाके में अनैतिक गतिविधि होने के शक और रहवासियों की सुचना के बाद थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे और अनाधिकृत से रह रहे सभी मुस्लिम लोगों को थाने ले गए। मामले में थाना प्रभारी अनिल गुप्ता के अनुसार मकान मलिक वासु अग्रवाल ने अपना मकान एक साईट इंजीनियर को किराये पर दिया था, उसने ही कुछ मजदूर वर्ग के लोगो को रहने भेजा था। पुलिस मामले में मकान मालिक सहित वर्ग विशेष के लोगों पर कार्रवाई कर रही है।