पंजाबी फिल्म मजनू प्यार भरी दस्तानों वाली कहानी है जिसमें प्रेम की पराकाष्ठा को छूने की कोशिश की गई है। फ़िल्म में ठेठ तरीके से प्यार और रोमांस को परिभाषित किया गया है जिसमें दर्शकों को भरपूर आनंद आएगा। सरसो के फूल और ख़ुशगवार वातावरण के इत्तर इस बार के पोस्टर ने पहाड़ियों का रुख किया है जहाँ पर प्रेमी जोड़े एक दूसरे की बाहों में बांह डाले आंखों के जरिये प्रेम में इस कदर डूबे हुए लगते हैं जहाँ उन्हें दुनिया की कोई परवाह ही नहीं है मजनू इस साल 22 मार्च को रिलीज करने के लिए शेड्यूल की गई है। इस त्रिकोणीय रोमांटिक फिल्म में गुरमीत सिंह ने अपने मधुर संगीत से जो शमां बांधा है उसका उल्लेख यहां करना सम्भव नहीं जान पड़ता ।