पटना, । ईडी ने सोमवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद से जमीन के बदले नौकरी मामले में 9 घंटे से अधिक पूछताछ की थी। वहीं अब आज बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से ईडी पूछताछ कर रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 22 दिसंबर और 5 जनवरी को ईडी ने तेजस्वी को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे दोनों ही बार ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए थे। हालांकि इससे पहले तेजस्वी यादव से 11 अप्रैल 2023 को इस मामले में ईडी 8 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। दरअसल बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार एनडीए सरकार बनने के एक दिन बाद ही तेजस्वी यादव को ईडी ने पूछताछ का नोटिस दिया है। लैंड फॉर जॉब केस में ईडी ने 19 जनवरी को नोटिस भेज तेजस्वी यादव और लालू यादव को 39 व 30 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सोमवार को लालू यादव से ईडी ने करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी। मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष पेश नहीं होने वाले थे, लेकिन अब माना बताया जा रहा है कि वह ईडी के सामने पेश हाने जा रहे हैं।
हालांकि इससे पहले सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद लालू यादव से शुरू हुआ सवालों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान लालू प्रसाद की पुत्री और राज्यसभा सदस्य मीसा भारती ईडी कार्यालय के बाहर इंतजार करती रहीं। उनके साथ राजद के तमाम वरिष्ठ नेता और समर्थक भी डटे रहे। यहां यह भी बता दें कि इस मामले में ईडी ने पहले लालू यादव के करीबी अमित कात्याल को पकड़ा था। उससे मिली जानकारी के बाद लैंड फॉर जाब मामले में ईडी ने लालू-तेजस्वी को समन जारी किया था, और अब पूछताछ चल रही है।