कभी भी सामने आ सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन, ईडी लगी है पीछे

-झारखंड में कल्पना सोरेन को सीएम बनाने की सरगर्मी तेज, बड़ी बैठक बुलाई
रांची, । झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के ‎लिए ईडी पीछे लगी हुई है, ले‎किन सोरेन का अब तक कोई अतापता नहीं है। सूत्रों की मानें तो सीएम सोरेन ने बड़ी बैठक बुलाई है, ‎जिसमें उनकी पत्नी कल्पना को सीएम बनाने के बाद वह ईडी के सामने पेश हो सकते हैं। इसके लिए कबायद तेज हो गई है। जब‎कि ईडी उनकी पहले से ही तलाश कर रही है, लेकिन वह अभी तक कहीं नजर नहीं आए हैं। इस बीच आनन-फानन में रांची में सत्ताधारी गठबंधन के विधायकों को रांची में रहने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि आज दिन में 2 बजे के बाद सर्किट हाउस में विधायकों की बैठक होगी। इसमें जेएमएम, कांग्रेस और भाकपा माले के विधायक इसमें शामिल होंगे। सूत्रों की मानें तो आज की बैठक में सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हो सकते हैं। जब‎कि सीएम सोरेन से ईडी पूछताछ करना चाहती है, लेकिन वह कहां हैं इसकी जानकारी अब तक नहीं है। अब ले‎किन सत्रों से जानकारी ‎‎मिली है ‎कि उन्होंने ईडी के सामने 31 जनवरी को पेश होने के ‎लिए जानकारी ईडी को दे दी है। इस बीच रांची में राजनीतिक हलचल भी तेज है। सत्ताधारी गठबंधन दलों की आज की बैठक में सीएम के ‎लिए उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर मुहर लग सकती है।
बताया तो यह भी जा रहा है ‎कि हेमंत सोरेन ने सत्ताधारी गठबंधन को बैग एंड बैगेज तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। दरअसल, झारखंड में उत्पन्न हुई स्थिति के बीच विधायकों को एकजुट रहने की बात कही गई है। साथ ही रांची में बैठक बुलाने को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। इससे पहले सोमवार को रांची सीएम हाउस में जेएमएम, कांग्रेस और माले के विधायकों की बैठक हुई थी और सत्ताधारी दल के विधायकों को रांची में रहने के निर्देश दिए गए थे। इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के एक ट्वीट ने सियासी हलचल और बढ़ा दी है। उन्होंने ट्वीट किया है, हेमंत सोरेन ने अपने यानि झामुमो व कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची में समान तथा बैग के साथ बुलाया है। सूचना अनुसार, कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है। सीएसम सोरेन ईडी के पूछताछ के डर से सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने पहुंचने की जानकारी देंगे।
गौरतलब है ‎कि झारखंड के मुख्‍यमंत्री हमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार शाम को बड़ा एक्‍शन लिया। सीएम के दिल्ली स्थित घर पर ईडी द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान जांच टीम ने कुछ कागजात और उनकी बीएमडब्ल्यू गाड़ी जब्त कर ली। धनशोधन से जुड़े मामले में ईडी का जांच दल सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचा। टीम ने 12 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रखा था।
इससे पहले हेमंत सोरेन ने रविवार को भेजे ईमेल में कहा था, अदालत को उपलब्ध कराने के लिए 20 जनवरी को मुझसे सात घंटे तक हुई पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखें। रांची से दिल्ली के लिए 27 जनवरी की रात को रवाना हुए सोरेन ने एजेंसी को एक ईमेल भेजकर ईडी द्वारा 31 जनवरी को अपराह्न एक बजे उनके रांची स्थित आवास पर नए दौर की पूछताछ के लिए सहमति जताई है। गौरतलब है कि ईडी की यह जांच झारखंड में ‘माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन से जुड़े एक बड़े रैकेट’ से संबंधित है।