सरवटे बस स्टैंड पर बम, यात्रियों में हड़कंप, बम स्क्वाड पहुंचा, मिला चैन और सुकून

इन्दौर | लावारिस बैग में बम होने की सूचना से इन्दौर के सरवटे बस स्टैंड पर हड़कंप मच गया। स्टैंड पर मौजूद यात्रियों, स्टैण्ड स्टाफ, बस ड्राइवर और कंडक्टर को उस समय राहत मिली जब सूचना पर तुरंत बम स्क्वाड टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। बम स्क्वाड टीम ने अपनी कार्रवाई में सबसे पहले यात्रियों और कर्मचारियों को परिसर से दूर किया। इसके बाद बम खोजकर उसे एंटी बम टैंक में रखकर रवाना हो गए। स्टैंड पर मौजूद आम जनता को उस वक्त और ज्यादा सुकून और चैन मिला जब उन्हें स्टेंड प्रभारी ने बताया कि असल में यह एक माक ड्रिल की गई थी। जिससे ऐसी आपात स्थिति में हमें कैसी सावधानियां रखते उनसे निपटना बताया गया था। मौके पर मौजूद ड्राइवर और कंडक्टरों को भी इस तरह लावारिस बैग मिलने पर सावधानी बरतने और गाइडलाइन फालो करने की जानकारी दी गई। स्टैंड प्रभारी राहुल श्रुति के अनुसार यह माक ड्रिल यात्रियों, बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए थी। इसमें मौके पर मौजूद 30 से अधिक ड्राइवर-कंडक्टर और सैकड़ों यात्रियों को बम निरोधक दस्ता दल ने बताया कि स्टैंड परिसर में इस तरह लावारिस बैग मिलने पर तत्काल स्टैंड प्रबंंधक या प्रभारी को सूचना दें। अगर चलती बस में लावारिस बैग मिलता है, ताे तत्काल पास के पुलिस थाने से संपर्क करें। किसी भी हाल में बैग को हाथ न लगाएं।
बम स्क्वाड टीम के अनुसार यह माक ड्रिल लोगों को लावारिस बैग मिलने पर सावधानी बरतने के लिए जागरूक करने के लिए की गई थी। उनका कहना है कि ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है।