रेवाड़ी । खाटू श्याम के लिए रेलवे द्वारा 3 फरवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के कारण रेलवे ने ये फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे।
वहीं गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी-रींगस ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। एसे ही गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24, 25 फरवरी को रींगस से 3 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। इस ट्रेन में 10 डिब्बे होंगे।