सीएम सोरेन ने ईडी के खिलाफ दर्ज करा दी एफआईआर

रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच एक बड़ी खबर आई है। मुख्‍यमंत्री सोरेन ने ईडी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है। उनकी ओर से एसटी-एससी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
पूछताछ के दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं-समर्थकों के विरोध की संभावना को देखकर सीएम आवास, राजभवन, ईडी दफ्तर सहित रांची के कई संवेदनशील इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। इलाकों में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों और पुलिस की तैनाती की गई है। इधर, सत्तारूढ़ गठबंधन के तकरीबन 40 विधायक और सरकार के सभी मंत्री बुधवार सुबह से ही सीएम हाउस के दूसरे हिस्से में जमे हुए हैं।