दरअसल एकता आर कपूर और रिया कपूर ने अपनी अगली फिल्म ‘द क्रू’ के लिए नई रिलीज डेट फाइनल कर ली है जो 29 मार्च 2024 है। तब्बू, करीना कपूर खान, कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ कपिल शर्मा भी नजर आने वाले है इसी के साथ मेकर्स ‘द क्रू’ के एक बिल्कुल नए टाइटल की घोषणा भी करेंगे और कुछ ही दिनों में एक नया पोस्टर भी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये फिल्म एकता आर कपूर और रिया कपूर का तीसरा सहयोग है। एकता आर कपूर और रिया कपूर की गतिशील जोड़ी को एक बार फिर से साथ लाते हुए, यह विशाल और दिलचस्प कहानी यकीनन एक बड़े कमर्शियल फिल्म के लिए नए स्टैंडर्ड सेट करेगी।