‘बाघिन’ 8 फ़रवरी से अतरंगी ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर 

अनेरी वजानी स्टारर और रहस्य व रोमांच से भरपूर सीरीज़ ‘बाघिन’ 8 फ़रवरी से अतरंगी नामक ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम ।बदला लेने की अनूठी कहानी पर आधारित ‘बाघिन’ एक‌ मुनष्य और ख़ूंखार जानवर के बीच होने वाले संघर्ष की अनोखी दास्तां है ये एक ऐसी दिलचस्प कहानी है जिसे अब तक भारतीय ओटीटी स्पेस में एक्सप्लोर नहीं किया गया है इस शो की कहानी गौरी नामक लड़की के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे  अनेरी वजानी ने पुरज़ोर अंदाज़ में निभाया है गौरी एक साधारण सी लड़की है जिसे वीर (ज़ीशान ख़ान) नामक लड़के से प्यार हो जाता है मगर किसी परिहार्य कारणों से उसे वीर की बजाय उसके भाई देवा (अंश बागरी) से शादी करनी पड़ती है हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गौरी की हत्या हो जाती है और फिर उसमें एक बाघिन की आत्मा प्रवेश कर जाती है इस तरह से गौरी एक बाघिन बनकर अपनी मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों से अपना इंतकाम लेती है ।