राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी से कहा, एकजुट होकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे

-झारखंड में कल्पना सोरेन से की मुलाकात
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आमजन के बीच पहुंचे हैं। इसी बीच झारखंड में राहुल गांधी झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात के दौरान कहा कि एकजुट होकर न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कल्पना सोरेन से मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है।
गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया। इसके बाद चंपई सोरेन को जेएमएम के विधायक दल का नेता चुन मुख्यमंत्री बनाया गया था। आज चंपई सोरेन सरकार ने विधानसभा में बहुमत भी हासिल कर लिया है। ऐसे में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की है। इस अवसर पर राहुल गांधी ने कहा कि एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे। कांग्रेस ऑफिस से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि आज झारखंड में राहुल गांधी से श्रीमती कल्पना सोरेन जी ने मुलाकात की। हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे। नफरत हारेगी, इंडिया जीतेगा।