नर्सिंग छात्रा ने लगाई फांसी, मौत

इन्दौर | अज्ञात कारणों के चलते नर्सिंग छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मूलतः मानपुर की रहने वाली यह छात्रा इन्दौर में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। पुलिस को सूचना उसके मित्र ने दी।घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र की है।‌द्वारकापुरी पुलिस के अनुसार सार्थक श्रीमाली मूल निवासी बुरहानपुर हाल मुकाम रामरहीम कॉलोनी ने छात्रा आयुषी पिता अरविंद जैन निवासी सुदामा नगर की मौत की जानकारी थाने में दी। सार्थक ने पुलिस को बताया कि आयुषी मूलतः मानपुर की रहने वाली है । यहां किराए से रहकर वह नर्सिंग की पढ़ाई के साथ प्राइवेट नौकरी करती थी । सार्थक बीटेक की पढ़ाई कर रहा है । दोनों की लंबे समय से जान- पहचान थी । मंगलवार सुबह पौने दस बजे सार्थक ने आयुषी के मोबाइल पर कुछ मैसेज किया था । मैसेज का जवाब नहीं आने पर वह आयुषी से मिलने उसके घर आया था । दरवाजा नहीं खोलने पर पुलिस को सूचना दी । पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो आयुषी फंदे पर लटकी मिली । पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।