हरदा । मध्य प्रदेश 6 फरवरी की सुबह तक सामान्य था। लेकिन, दोपहर होते ही हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में धमाकों के बाद दहल गया। देखते-देखते 11 लोगों की जान चली गई। हादसे में 217 लोग घायल हैं। घटना के वक्त मोहन यादव सरकार भी हिल गई। आनन-फानन में हरदा के आसपास के जिलों से मदद भेजी गई। हादसे के वक्त फैक्ट्री के आसपास के कई मकान लपटों की जद में आ गए। इस घटना के भयानक वीडियो भी सामने आए। ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है मानो ये हरदा नहीं इजराइल-हमास के बीच जंग हो रही हो।
मौके पर रह-रहकर चिंगारियां उठ रही हैं। जेसीबी जैसे ही किसी मलबे को हटाती है, वैसे ही वहां से धुएं का गुबार उठता है और चिंगारियां निकलती हैं। फायर फाइटरों का कहना है कि यह आग ठंडी करने में ही तीन से चार दिन लग जाएंगे। इस बीच यह भी दिख रहा है कि धमाके के दौरान सैकड़ों जिंदा पटाखे मौके से उड़कर आधा किलोमीटर दूर तक पहुंचे। इन पटाखों ने किसान का खेत खत्म कर दिया। चश्मदीदों ने बताया कि वे सब फैक्ट्री में काम कर रहे थे। तभी फैक्ट्री के अंदर बारूद में अचानक आग लग गई।