Deprecated: Optional parameter $delete_original declared before required parameter $container is implicitly treated as a required parameter in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/newfold-labs/wp-module-performance/includes/Images/ImageUploadListener.php on line 32

Warning: Cannot modify header information - headers already sent by (output started at /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/bluehost-wordpress-plugin/vendor/composer/ClassLoader.php:576) in /home2/kalikama/public_html/indoresamachar/wp-content/plugins/post-views-counter/includes/class-counter.php on line 904
आज राजबाड़ा जाने से बचें, ऐसे रहेंगे प्रतिबंधित और परिवर्तित मार्ग – Indore Samachar

आज राजबाड़ा जाने से बचें, ऐसे रहेंगे प्रतिबंधित और परिवर्तित मार्ग

इन्दौर | आज दिनांक 20/05/25 मंगलवार को इन्दौर के राजवाडा पैलेस में होने जा रही मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक के चलते आज प्रातः 07 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात मार्ग व्यवस्था परिवर्तित रहेगी। मार्ग निम्नानुसार प्रतिबंधित और परिवर्तित रहेंगे।
राजवाडा पैलेस की ओर जाने वाले मार्ग निम्नलिखित स्थानों से प्रतिबंधित रहेगा –
प्रतिबंधित मार्ग :-

  1. मृगनयनी से फ्रूटमार्केट ओर जाने वाला मार्ग
  2. नंदलाल पुरा से फ्रूट मार्केट की ओर जाने वाला मार्ग
  3. फ्रूट मार्केट से महालक्ष्मी मंदिर राजवाङा की ओर जाने वाला मार्ग
  4. यशवंत रोड गुरूद्वारा से आईसीआईसीआई बैंक राजवाडा की ओर जाने वाला मार्ग
  5. इमामवाडा से गोपाल मंदिर होते हुए राजवाड़ा की ओर
  6. इमामवाडा चौक से रूप रंग ट्रेडर्स सुभाष चौक तक का मार्ग
  7. सुभाष चौक से राजवाङा तांगा स्टैण्ड की ओर
  8. महेश जोशी टी से राजवाडा तांगा स्टैण्ड
  9. अर्पण नर्सिंग होम से एमजी रोड पुलिस चौकी (गणेश केप मार्ट) की ओर का मार्ग
  10. अर्पण मेडिकल स्टोर से पीरगली गणेश कैप मार्ट की ओर का मार्ग
  11. राम बाग चौराहे से दोना पत्तल गली तिलक पथ टी की ओर का मार्ग
  12. नेताजी सुभाष मार्ग पालीवाल धर्मशाला से हेमिल्टन मार्ग होते हुए पोरवाल ड्रेसेस तक
  13. राजवाडा तांगा स्टैण्ड से गणेश केप मार्ट होते हुए हेमिल्टन रोड तक
  14. एमजी रोड थाना पुलिस चौकी राजवाङा बगीचे के सामने से होते हुए अन्ना पान भण्डार से महालक्ष्मी मंदिर तक पूर्णतः नो व्हीकल जोन रहेगा।
    परिवर्तित मार्ग :-
    राजवाडा के पास नो व्हीकल जोन होने के कारण समस्त नागरिकों से अपील है कि कृपया जवाहर मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।
  15. एयरपोर्ट की ओर जाने वाले समस्त यात्रीगण विजय नगर सुपर कोरिडोर मार्ग का उपयोग करें।
  16. गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी यात्रीगण मृगनयनी,नगर निगम,गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी यात्रीगण मृगनयनी,नगर निगम, रामबाग,जिंसी, बङवाली चौकी मार्ग का प्रयोग करें।
  17. गंगवाल बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले यात्रीगण संजयसेतू, चंद्रभागा, पंढरीनाथ थाने के सामने से हरसिद्धि,कलेक्ट्रेट महुनाका से गंगवाल की ओर जा सकेंगे।
  18. राजमोहल्ला अंतिम चौराहे की ओर जाने वाले वाहन मच्छी बाजार बियाबानी नरसिंह बाजार मार्ग का उपयोग करेंगे।
  19. सभी तरह की बसें संजय सेतु से जवाहर मार्ग की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
    इस दौरान राजवाङा क्षेत्र में आने वाले समस्त अगंतुक एवं व्यापारीगण अपना वाहन निम्नलिखित स्थानों पर पार्क कर सकेंगें।
    पार्किंग स्थल :-
  20. पुराना थाना एम जी रोड के बगल में बनी बहुमंजिला पार्किंग में
  21. सुभाष चौक बहुमंजिला पार्किंग
  22. संजय सेतु पार्किंग
  23. संजय सेतु के पास नगर निगम पार्किंग
    यातायात विभाग ने आम जनता से अपील की है कि कृपया प्रतिबंधित क्षेत्र नो व्हीकल जोन में आने से बचे, परिवर्तित मार्ग व अन्य शहरी मार्ग का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक पहुचें। विभाग का कहना है कि प्रतिबंधित मार्ग का समय कार्यक्रम के अनुसार परिवर्तित किया जा सकेगा। प्रतिबंध के दौरान सभी आपातकालीन वाहन को छूट रहेगीं।