शेयर बाजार की ‎‎गिरावट के साथ शुरुआत

सेंसेक्स 100 अंक ‎गिरकर 82,200, निफ्टी 25 हजार पर
मुंबई । वैश्विक बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी ‎दिन सोमवार को ‎गिरावट के साथ खुले। इन्फोसिस और टीएसी जैसे दिग्गज आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजार को नीचे की तरफ खींचा। हालांकि, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में वृद्धि से बाजार को कुछ सपोर्ट मिलता दिख रहा है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन में मजबूती के बाद लाल निशान में खुला। सेंसेक्स 115 अंक की गिरावट लेकर 82,215 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 लगभग सपाट नोट पर 25 हजार के लेवल के ऊपर खुला। इससे पहले शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 200.15 अंक की गिरावट के साथ 82,330.59 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 42.30 अंक नीचे 25,019.80 पर बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशकों का मजबूत फ्लो, मूडीज की तरफ से अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में कमी और मिलेजुले वैश्विक संकेत आज घरेलू बाजारों की दिशा को तय करने वाले अहम कारक होंगे। पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, डीएलएफ, एसीएमई सोलर होल्डिंग्स, सीएमएस इन्फो सिस्टम्स, डोम्स इंडस्ट्रीज, गुजरात गैस, एचईजी, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जेके पेपर, वन मोबिक्विक सिस्टम्स, एनएलसी इंडिया, पेट्रोनेट एलएनजी, फाइजर, पीआई इंडस्ट्रीज, क्वेस कॉर्प, सन फार्मा एडवांस्ड रिसर्च कंपनी और ज़ाइडस वेलनेस आज अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। वहीं एशियाई बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। निवेशकों ने पूरे क्षेत्र से कई प्रमुख आर्थिक रिपोर्टों का मूल्यांकन किया और मूडीज की तरफ से अमेरिकी क्रेडिट रेटिंग में कमी किए जाने पर रियेक्ट किया। अप्रैल में चीन की रिटेल बिक्री सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत रही। जबकि औद्योगिक उत्पादन 6.1 प्रतिशत रहा। अप्रैल में चीन की बेरोजगारी दर 5.1 प्रतिशत थी। निक्केई में 0.45 प्रतिशत की गिरावट जबकि ब्रोडर टॉपिक्स इंडेक्स नेगेटिव आउटलुक के साथ स्थिर रहा। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.47 प्रतिशत की गिरावट आई और एएसएक्स 200 में 0.37 प्रतिशत की गिरावट आई। वॉल स्ट्रीट पर शुक्रवार को बाजार मिले-जुले रहे।