:: खरगोन में टंटिया मामा विश्व विद्यालय की सौगात प्रदान करेंगे ::
इन्दौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फ़रवरी को झाबुआ के गोपालपुरा में आयोजित जनजातीय महा सम्मेलन में निमाड़ अंचल को बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी खरगोन में टंट्या मामा विश्व विद्यालय की सौगात प्रदान करेंगे।
यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज झाबुआ स्थित गोपालपुरा में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया खरगोन में विश्व विद्यालय की सौगात निमाड़ क्षेत्र के खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी, अलीराजपुर सहित अन्य जिलों में शिक्षा के साथ विकास को गति प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा 11 फरवरी को झाबुआ की भूमि से नया इतिहास लिखा जाएगा, जो जनजातीय सहित सर्व समाज के लिए विकास के नए आयाम खोलेगा।