कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारी और आमजन के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर

बड़ी संख्या में लोगों ने लिया लाभ ::
इन्दौर । एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज एवं सेवाकुंज हॉस्पीटल तथा मॉडर्न डेन्टल कॉलेज द्वारा जिला पंजीयक अभिभाषक व्यवस्थापन समिति के तत्वाधान में आज कलेक्टर कार्यालय में लोक सेवा केन्द्र के पास में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में आमजनों ने भी स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया। शिविर में नि:शुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया।
शिविर का उदघाटन वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेन्द्र नायडू और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील मेहता द्वारा किया गया। शिविर में जनरल जाँच, आँख, नाक, कान, गला विशेषज्ञ, हड्डी रोग, महिला समस्या आदि पर परामर्श सेवा दी गई। इस अवसर पर एलएनसीटी ग्रुप के डायरेक्टर राकेश सिंह धाकड़े, अधिवक्ता विनोद द्विवेदी, उमंग बंसल, अस्पताल प्रशासक डॉ. मोनिका सोना आदि विशेष रूप से मौजूद थे।