भारतीय स्टेट बैंक का बेटियों की सुरक्षा के लिये सराहनीय प्रयास

:: माहवारी जागरूकता अभियान एवं पुन: प्रयोग सेनेटरी पैड वितरण हेतु कार्यशालाएं हुईं आयोजित ::
इन्दौर (ईएमएस)। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बेटियों की सुरक्षा और स्वच्छता के लिये सराहनीय प्रयास किया जा रहा है। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रदेश के 25 जिलों में जनजाति विभाग एवं यूनिसेफ के सहयोग से स्कूलों की छात्राओं के लिये पुन: प्रयोग करने योग्य सेनेटरी पैड का वितरण किया जा रहा है। मासिक धर्म में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के चयनित 25 जिलों की लगभग 500 कन्याओं को पैडों का वितरण करने हेतु कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के खण्डवा रोड स्थित आईईटी ब्रांच के शाखा प्रबंधक आशीष जोशी ने बताया कि मंगलवार को इन्दौर में एकलव्य आदर्श मॉडल स्कूल, गुरूकुलम स्कूल और ज्ञानोदय स्कूल में माहवारी जागरूकता अभियान एवं पुन: प्रयोग सेनेटरी पैड वितरण हेतु कार्यशालाएं आयोजित की गईं। कार्यशाला में स्कूली छात्राओं को सुरक्षित, सतत और स्वास्थ्यपूर्ण मासिक धर्म पर शिक्षित किया गया और पैड वितरित किये गये।