पुलवामा हमले की बरसी पर राहुल ने की शहीदों को न्याय ‎दिलाने की मांग

-पीएम मोदी ने ‎किया शहीदों का नमन, दी श्रद्धांज‎लि
नई दिल्ली । पुलवामा हमले की बरसी पर कांग्रेस नेता राहुल राहुल गांधी ने की शहीदों को न्याय ‎दिलाने की मांग की है। इधर पीएम नरेन्द्र मोदी ने पुलवामा में हुए शहीदों को श्रद्धांज‎लि दी है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को सवाल किया कि इस घटना को पांच साल बीत गए, लेकिन शहीदों को न्याय कब मिलेगा। राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए कुछ जवानों के परिवारों के साथ अपनी हालिया मुलाकात का एक वीडियो भी एक्स पर साझा किया। उन्होंने कहा ‎कि पुलवामा हमले के 5 वर्ष होने के बाद भी न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला है। राहुल गांधी ने पूछा ‎कि आखिर शहीदों को न्याय कब ‎मिलेगा। उन्होंने शहीद परिवारों की पीड़ा से भी अवगत कराया
बता दें ‎कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान के आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। इधर पीएम नरेन्द्र मोदी ने साल 2019 में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को बुधवार को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर ‎लिखी पोस्ट में कहा, ‘पुलवामा में शहीद हुए बहादुर जवानों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’