फिर साइलेंट अटैक मौत – हाइकोर्ट एडव्होकेट की कार में बैठे बैठे मौत , दो दिन में साइलेंट अटैक का तीसरा मामला

इन्दौर साइलेंट अटैक मौत के बढ़ते मामलों की खबरों से अचंभित शहरवासियों में उस समय सनसनी फैल गई जब एक हाइकोर्ट वकील की भी साइलेंट अटैक में मौत की खबर और सीसीटीवी फुटेज विडियो होश साइट्स पर वायरल होने लगे। हाई कोर्ट एडवोकेट सुभाष उपाध्याय उम्र बावन वर्ष की अपनी कार में बैठे बैठे मौत हो गई। इस मामले में सबसे अचंभित करने वाली बात यह भी है कि उनकी मौत हाई कोर्ट परिसर की पार्किंग में ही अपनी कार में बैठें बैठे हुई उसके पहले उन्होंने सुबह एक केस भी अटेंड किया था । मतलब वे पूरी तरह स्वस्थ थे।
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रितेश इनानी के अनुसार एडव्होकेट उपाध्याय ने सुबह एक केस अटेंड किया था और दोपहर में शायद वे अपनी कार से डाक्युमेंट्स निकालने या रखने गए थे इस दौरान वे कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गए थे। जब उन्हें कोर्ट परिसर के अन्य वकीलों काफी देर तक एक ही अवस्था में बैठे देखा तो उनके पास गये और उनकी इस अवस्था का पता लगा । तुरंत उनकी हाई कोर्ट परिसर स्थित डिस्पेंसरी के डॉक्टर ने नब्ज टटोली तो बंद हो चुकी थी । घटना सोमवार की है परन्तु सीसीटीवी फुटेज के विडियो मंगलवार को अब सोशल साइट्स पर वायरल होने से लोगों में सनसनी फ़ैल रही है।
परसों राहुल के बाद कल जगदीश और आज हाइकोर्ट वकील सुभाष उपाध्याय की मौत खबर आई । इसके पहले एक व्यापारी की स्कूटी पर बैठे बैठे तों, ई रिक्शा चालक की रिक्शा में ही अचानक मौत हो चुकी है। वहीं एयरपोर्ट पर दुबई से आएं एक यात्री की डिक्की में सामान रखने के दौरान तों एक पेंटर की पेंटिंग के दौरान स्टूल पर बैठे बैठे गिरने के बाद मौत हो गई थी। होटल में परिवार के साथ खाना खाने गए व्यक्ति की डाइनिंग टेबल पर बैठे बैठे अचानक मौत का विडियो तो सोशल साइट्स पर बहुत वायरल हुआ था। तो कोर्ट में काम करने वाले टाइपिस्ट और नोटरी ने राजकुमार ब्रिज पर मोपेड से चलते चलते अचानक गिर दम तोड दिया था।