पीएम मोदी 25 फरवरी को ओखा-बेट द्वारका को जोड़ते सिग्नेचर ब्रिज का करेंगे उदघाटन

अहमदाबाद | प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट यानी ओखा और बेट द्वारका को समुद्र से जोड़ने वाला सिग्नेचर ब्रिज बनकर तैयार है| पीएम मोदी इसका उद्घाटन 25 फरवरी को करेंगे| सिग्नेचर ब्रिज के शुरू होने से बेट द्वारका के बीच का अंतर कुछ ही मिनटों में पूरा किया जा सकेगा| वर्ष 2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद द्वारका के सबसे बड़े प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था| पहले द्वारका दर्शन के लिए आने वाले भक्त नौका में बेट द्वारका जाते थे। लेकिन अब द्वारका के उफनते समुद्र पर 900 करोड़ रुपए की लागत से 2320 मीटर लंबा पुल बनाया गया है। अब इससे छोटे-बड़े सभी वाहन गुजर सकेंगे। पीएम मोदी 25 फरवरी को द्वारका आ रहे हैं| जहां उन्हें सिग्नेचर ब्रिज देश को समर्पित करना है। इससे पहले जामनगर में पीएम मोदी के भव्य रोड शो का आयोजन किया गया है| पीएम मोदी शनिवार शाम यानी 24 फरवरी को जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे| पीएम के रूट पर एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस तक सड़क बनाने की तैयारी की गई है| इस रूट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था होती है। सांसद पूनम माडम ने पीएम मोदी के रूट का निरीक्षण किया|