शेयर बाजार हल्की ‎गिरावट पर खुले

सेंसेक्स 45 अंक ‎गिरकर 72,500, निफ्टी 46,900 पर
मुंबई । वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले खराब संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी ‎दिन शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। गुरुवार 22 फरवरी को बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन बैंक निफ्टी करीब 100 अंक नीचे गिरकर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी आईटी में मजबूत कारोबार होता हुआ नजर आया। सेंसेक्स 45 अंक नीचे 72,578 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 3 अंक नीचे 22,052 के स्तर पर है। बैंक निफ्टी भी 65 अंक गिरकर 46,953 पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। शुरुआत में निफ्टी लाल निशान में खुला। प्री ओपनिंग में शुरुआत में निफ्टी 100 अंक नीचे नजर आया। लेकिन उसके बाद इसमें अच्छी रिकवरी होकर मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में नजर आ रहा था। भारतीय शेयर बाजार में पिछले छह ट्रेडिंग सेशन से जारी तेजी पर बुधवार को ब्रेक लग गई जिससे स्टॉक मार्केट गिरकर बंद हुई। अमेरिकी की ब्याज दरों में जल्द कोई कटौती की उम्मीद कम होने के कारण आईटी शेयरों और एनर्जी स्टॉक्स में गिरावट के चलते बाजार गिरकर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स बुधवार को पिछले बंद भाव 73,057.40 के मुकाबले उछलकर 73,267.48 पर खुला और कारोबार के दौरान एक इससे ऊपर नहीं गया। अंत में सेंसेक्स 434.31 अंक की गिरावट लेकर 72,623.09 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 141.90 अंक की गिरावट के साथ 22,055.05 के स्तर पर बंद हुआ।