हजारों दीपों एवं रंगारंग आतिशबाजी की चमक-दमक से खिल उठा अन्नपूर्णा आश्रम परिसर

:: मंदिर के प्रथम वार्षिकोत्सव में सुबह से देर रात तक जुटा रहा भक्तों का मेला ::
इन्दौर । हजारों दीपों रंगारंग आतिशबाजी और मां अन्नपूर्णा के नयनाभिराम श्रृंगार की आभा में गुरुवार रात को अन्नपूर्णा मंदिर परिसर दमक उठा।
हजारों भक्तों की मौजूदगी ने आश्रम के नवश्रृंगारित मंदिर के सौंदर्य को और अधिक भक्ति भाव से लबरेज बनाएं रखा। आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में मंदिर का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी एवं आश्रम के न्यासी विनोद अग्रवाल, गोपालदास मित्तल, पवन सिंघानिया, टीकमचंद गर्ग, श्याम सिंघल, सत्यनारायण शर्मा, वरजिंदरसिंह छाबड़ा, अभिभाषक सुनील गुप्ता एवं भक्त मंडल के सदस्यों ने जहां सुबह अभिषेक, नवचंडी पाठ एवं पूजा-अर्चना में भाग लिया, वहीं संध्या को दीपोत्सव एवं रंगारंग आतिशबाजी में भी पूरे भक्ति भाव से शामिल हुए। शाम को मंदिर परिसर भक्तों से खचाखच भरा रहा। आकर्षक दीपोत्सव की श्रृंखला ने मंदिर के आभामंडल को कई गुना सुंदर बना दिया।
मंदिर के संचालक स्वामी जयेंद्रानंद गिरि एवं स्वामी विवेकानंद गिरि के अनुसार शाम को दस हजार से अधिक भक्तों ने भंडारे में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाया। देर रात तक मंदिर पर भक्तों की कतारें लगी रही। अनेक राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने इस महोत्सव में शामिल होकर मां अन्नपूर्णा, मां काली एवं मां सरस्वती के श्रृंगार दर्शन का पुण्य लाभ एवं आनंद उठाया।