इन्दौर | डाक्टरों ने एक 17 साल के लड़के की सोते सोते ही हो गई संदेहास्पद मौत का कारण साइलेंट अटैक बताया है। मृतक के परिजनों के अनुसार वह रोजाना के रूटीन अनुसार खाना खा थोड़ी देर बाद सो गया था सुबह जब उसकी मां उसे उठा रही थी तो उसने कोई जवाब नहीं दिया । हिलाने पर भी जब उसके शरीर में कोई हलचल नही हुई तो उसे तुरंत नजदीक के निजी अस्पताल ले गए जहां चेकअप के बाद उसे एमवाय ले जाने की सलाह दी गई एम वाय के डाक्टरों ने उसे प्रारंभिक जांच के बाद ही मृत घोषित कर दिया । डॉक्टरों ने मौत के लिए साइलेंट अटैक की आशंका व्यक्त की है । फिलहाल शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है तेजाजी नगर थाना पुलिस के अनुसार तुषार पिता दर्शन शिवदासानी उम्र सत्रह साल निवासी एनआरके बिल्डिंग की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई । तुषार के मामा समीर ने पुलिस को बताया कि तुषार को सुबह करीब 11 बजे के लगभग मां काजल कमरे में उठाने गई । आवाज देने पर काफी देर तक उसने जवाब नहीं दिया और न ही उसके शरीर में कोई हलचल दिखाई थी । इसके बाद बड़े भाई को आवाज दी । फिर तुषार को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे । यहां डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि तुषार 12 वीं कक्षा में पढ़ता था । उसके पिता का कपड़े का व्यवसाय है और इसी सिलसिले में वे खरीदारी के लिए दिल्ली गये हुए थे। तुषार का एक बड़ा भाई पिता के साथ कपड़े की दुकान संभालता है । पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में डाक्टरों द्वारा जांच कर बताने पर साइलेंट अटैक जैसी बात सामने आ रही है । बाकी स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगी। विगत दिनों से लगातार इन्दौर में हो रही साइलेंट अटैक मौतों के मामले में पिछले पांच दिनों में यह सातवां मामला है।