पीएम मोदी आज कर रहे हैं द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन,

-ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से वैकल्पिक रास्तों को अपनाने का कहा
गुरुग्राम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर एनएच-48 दिल्ली-जयपुर हाइवे, केएमपी, द्वारका एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन, एसपीआर, सेक्टर 80 से 90 तक एरिया में हेवी ट्रैफिक और जाम के हालात बन सकते हैं।
यातायात पुलिस ने आवागमन सुगम करने इन तमाम रास्तों की बजाय वैकल्पिक रास्तों को अपनाने की सलाह लोगों को दी है। ओल्ड सिटी में राजीव चौक, हीरो होंडा चौक से आगे नरसिंहपुर तक हेवी ट्रैफिक रहने की संभावना है। यहीं से द्वारका एक्सप्रेस-वे के एंट्री और एग्जिट पॉइंट हैं। एनएच-48 के सरहौल टोल पर पीएम मोदी के कार्यक्रम होने की संभावना को देखते हुए सोमवार शाम तक हैवी व्हीकल की नो एंट्री कर दी गई है। इस संबंध में यातायात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यहां पर रोड शो हो सकता है या कुछ देर पीएम मोदी रुक सकते हैं। ऐसे में दोपहर के वक्त यहां पर भी ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। अधिकारियों के अनुसार सरहौल टोल पर प्रत्येक दिन तीन लाख से अधिक का मूवमेंट रहता है। इसके अतिरिक्त कल शाम से ही सोमवार शाम पांच बजे तक के लिए दिल्ली-जयपुर हाइवे और द्वारका एक्सप्रेस-वे की ओर हेवी वीकल के लिए नो एंट्री की गई है।