बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ अपनी बॉक्स ऑफिस स्पिनिंग एक्शन फ्रेंचाइजी ‘बागी’ की चौथी किस्त के साथ वापसी कर रहे हैं। हाल ही में ‘बागी 4’ की घोषणा हुई थी और तब से टाइगेरियंस में खलबली मची हुई है। बुधवार को टाइगर श्रॉफ ने एक वीडियो साझा कर यह संकेत दिया कि आगामी एक्शन #TheTigerEffect को अगले स्तर पर ले जाएगा। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “द फ्रेंचाइजी क्लोसिस्ट टू माय हार्ट ऑल्सो द मोस्ट चैलेंजिंग फ़ॉर माय हार्ट।”एक्टर ने यह भी वादा किया कि दर्शक फिल्म में टाइगर श्रॉफ का ‘हीरोइक’ और ‘फीयरलेस’ वर्जन देखेंगे, जो नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है।