शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला

मुम्बई । घरेलू शेयर बाजार बुधवार को गिरावट के साथ खुला। सप्ताह के तीसरे ही कारोबारी दिन बिकवाली हावी होने से तीस शेयरों वाले बीएसई सेंसेक्स में 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी। वहीं पचास शेयरों वाले एनएसई निफ्टी में भी तकरीबन 80 अंक की गिरावट रही। इस दौरान निफ्टी 22400 और सेंसेक्स 73700 के नीचे खिसक गया।
वहीं दुनिया भर के बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले। इस दौरान गिफ्ट निफ्टी खिसककर करीब 22450 के पास पहुंच गया। दुनिया भर के बाजारों की बात करें तो डाओ 396 अंक , नैस्डैक 156 अंक फिसल गया कच्चा तेल हालांकि 90 डॉलर के पास बरकरार रहा। इससे पहले गत दिवस भी बाजार नीचे आया था। अमेरिकी बाजारों के नीचे आने और विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी से भी बाजार में ये गिरावट रही।
वहीं गत दिवस दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 110.64 अंक करीब 0.15 फीसदी नीचे आकर 73,903.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8.70 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी नीचे आकर 22,453.30 के स्तर पर बंद हुआ। रियल्टी, मेटल, ऑयल और गैस, मीडिया, बिजली और ऑटो सेक्टर के शेयर बढ़े।
कारोबार के दौरान टाटा उपभोक्ता उत्पाद, एमएंडएम , बीपीसीएल, बजाज ऑटो और अडानी पोर्ट के शेयर ऊपर आये जबकि निफ्टी के शेयरों को सबसे ज्यादा लाभ हुआ। वहीं हीरो मोटोकॉप, एचसीएल टेक्नोलोजीज , कोटक महिन्द्रा बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई लाईफ इंशयूरेंस को नुकसान हुआ।