बल्लेबाजी में नया निखार नजर आ रहा
मुंबई । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड हसी ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा है कि जिस प्रकार से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि जैसे उनमें एक नया निखार आ गया है। विराट ने आईपीएल 2024 में आरसीबी की ओर से अब तक सबसे ज्यादा रन बनाये हैं और वह औरेंज कैप की दौड़ में हैं पर उनके कम स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना भी हो रही है। इसी को लेकर हसी ने कहा कि विराट एक महान खिलाड़ी हैं और उन्हें खारिज नहीं किया जा सकता। साथ ही कहा कि इस प्रकार की बातें उनके लिए ठीक नहीं हैं क्योंकि कोई भी उन्हें नजरअंदाज करने की भूल नहीं कर सकता।
कोहली अभी इस सत्र में राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन मैच में 141.4 के स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 181 रन बनाए हैं। वहीं आगामी टी20 विश्व कप में उन्हें शामिल किये जाने को लेकर अभी संशय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि उन्हें धीमे स्ट्राइक रेट को देखते हुए शायद ही भारतीय टीम में जगह मिले।
इसी को लेकर हसी से जब पूछा गया कि कोहली के स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही बहस पर उनका क्या कहना है तो उन्होंने कहा, ‘वह काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें चयन में ज्यादा परेशानियां होंगी। अगर आप इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट देखें तो ऐसा लगता है कि वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं, उनकी बल्लेबाजी में फिर से एक नया निखार आ गया है।
हसी ने साथ ही कहा, ‘आप चैंपियंस को कभी भी खारिज नहीं करते। जैसे आप स्टीव स्मिथ को कभी खारिज नहीं करते। आप रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को कभी चुका हुआ नहीं मान सकते, यही बात विराट के मामले में भी है। हसी ने कहा, ‘आप उन्हें कभी खारिज नहीं करते और मुझे भरोसा है कि वह टी20 विश्वकप खेलेंगे।